समस्तीपुर : स्थानीय सदर अस्पताल में शनिवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से जन जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके माध्यम से कलाकारों ने एचआइवी रोग के संक्रमण और उससे बचाव के तौर तरीके विस्तार से प्रस्तुत किये. खास तौर से उन माताओं और बहनों के साथ उनके पतियों को जागरुक करने का प्रयास किया गया जो परदेस में रहते हैं.
उन्हें कलाकारों ने इस बात की नसीहत दी कि संक्रमित सूई, रक्त व असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण किस तरह से कोई व्यक्ति एचआइवी से संक्रमित हो सकता है. कलाकार जागो देवी भी सामाजिक संस्थान की ओर से शामिल हुई थी.