विगत सितंबर 2014 से ही डीएम को गुमराह कर रहा था फरजी ओएसडी समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु को सूबे के पथ निर्माण विभाग के मंत्री का ओएसडी अभिषेक बनकर गुमराह करने वाले की सूची में सिर्फ बिहार ही नहीं झारखंड के भी कई आइएएस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शामिल थे. पुलिस के गिरफ्त में आये वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहारा गांव निवासी शशि भूषण सिंह के पास से बरामद हुए मोबाइल को पुलिस खंगालने में जुटी है. फिलवक्त उसके पास से दो मोबाइल संख्या क्रमश: 9534589530 व 9470226892 बरामद हुए हैं. पहला मोबाइल नंबर फरजी ओएसडी का है. जबकि दूसरा नंबर वैशाली जिला के जनदाहा स्थित महिसौर निवासी रत्नेश राय का है. उक्त फर्जी ओएसडी विगत सितंबर 2014 से ही डीएम एम. रामचंद्रुडु को फोन कर विभिन्न कायार्ें के लिए दिशा निर्देश दिया करता था. विगत मार्च माह में जब डीएम को उसके दिशा निर्देश पर शंका हुई तो उन्होंने खुद मंत्री से बात कर गुमराह करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही जिला गोपनीय प्रशाखा के ओएसडी सह वरीय उपसमाहर्ता मो. रिजवान अहमद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
Advertisement
फरजी ओएसडी की सूची में थे कई झारखंड के आइएएस अधिकारी
विगत सितंबर 2014 से ही डीएम को गुमराह कर रहा था फरजी ओएसडी समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु को सूबे के पथ निर्माण विभाग के मंत्री का ओएसडी अभिषेक बनकर गुमराह करने वाले की सूची में सिर्फ बिहार ही नहीं झारखंड के भी कई आइएएस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शामिल थे. पुलिस के गिरफ्त में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement