21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहट में युवक की फांसी लगा कर हत्या

फोटो संख्या : 10रविवार को दिल्ली जाना था भुल्ला को विरोध में ग्रामीणों ने सिंघिया-रोसड़ा पथ को किया जामप्रतिनिधि, सिंघिया (समस्तीपुर)थाना क्षेत्र के बेहट गांव में शनिवार की रात एक युवक की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. शव को उसके डेरा पर बने फूस के खूंटा से सटा कर अपराधी निकल गये. रविवार […]

फोटो संख्या : 10रविवार को दिल्ली जाना था भुल्ला को विरोध में ग्रामीणों ने सिंघिया-रोसड़ा पथ को किया जामप्रतिनिधि, सिंघिया (समस्तीपुर)थाना क्षेत्र के बेहट गांव में शनिवार की रात एक युवक की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. शव को उसके डेरा पर बने फूस के खूंटा से सटा कर अपराधी निकल गये. रविवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिलने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सिंघिया-रोसड़ा पथ को कुछ देर के लिए जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, मृतक की भाभी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कैलाश यादव, संतोष यादव समेत तीन लोगों को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक राम राय उर्फ भुल्ला की भाभी ममता देवी ने कहा है कि भुल्ला को रविवार को दिल्ली जाना था. इसी कारण शनिवार को उसने घर पर अपने कुछ दोस्तों को खाने पीने के लिये बुलाया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. खाने पीने के बाद भुल्ला डेरा पर ही सो गया. आरोप है कि कुछ घंटे बाद आरोपित उसे जबरदस्ती कहीं ले गये और गले में फसरी डाल उसकी हत्या कर दी. साथ ही शव को फिर से डेरा पर लाकर छोड़ दिया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. वैसे पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहरायी से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें