कल्याणपुर. प्रखंड के हजपुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड सं0-10 आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-2 पिछले तीन माह से बंद है़ मामले में केंद्र संख्या-2 की सेविका मुन्नी देवी चयन को डीपीओ बाल विकास के यहां एक अभ्यर्थी रंजू देवी ने आवेदन देकर अनियमितता का आरोप लगायी थी, जिसमें जाचोपरांत डीपीओ ने 27 मार्च 2014 को आरोप को निरस्त करते हुए मुन्नी देवी के चयन को वैध ठहराया है जिसके बाद मुन्नी देवी लागातार केंद्र का संचालन करती रही, अचानक पुन: डीपीओ ने एक वर्श बाद 22 जनवरी 2015 को चयनमुक्त करने का आदेश दिया है़ इन दोनों पत्रों के विरोधाभास से लोगों में नाराजगी है, वहीं कई जनप्रतिनिधि इसे भयादोहन से जोड़कर देख रहे है़ गरीब परिवार की इस महिला को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है़ वैसे पंचायत का अभिलेख डीपीओ एवं सीडीपीओ के यहां परिवाद से पूर्व ही उपलब्ध कराया गया था. अवलोकन के बावजूद दो आदेश दोनों एक दूसरे के विरोधाभासी हैं. इसे देखने से यह परिलक्षित होता है कि दोनों में से कोई एक आदेश गलत है जो इस पूरे मामले को संदिग्धता के घेरे में लाता है, इसी को आधार बनाते हुए मुन्नी देवी ने कमीश्नर के यहां गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीपीओ के दो पत्रविरोधाभास से आंगनबाड़ी केंद्र बंद
कल्याणपुर. प्रखंड के हजपुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड सं0-10 आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-2 पिछले तीन माह से बंद है़ मामले में केंद्र संख्या-2 की सेविका मुन्नी देवी चयन को डीपीओ बाल विकास के यहां एक अभ्यर्थी रंजू देवी ने आवेदन देकर अनियमितता का आरोप लगायी थी, जिसमें जाचोपरांत डीपीओ ने 27 मार्च 2014 को आरोप को निरस्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement