Advertisement
श्रीरामनवमी आज, तैयारी पूरी
समस्तीपुर : जिले में श्रीरामनवमी की भव्य तैयारी कर गयी है़ शहर में शनिवार को श्रीरामनवमी मनायी जायेगी़ इस अवसर पर जिले के मठ-मंदिरों को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों एवं फूल-मालाओं से काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया़ अधिकांश मंदिरों में शनिवार को दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा़ विभिन्न जगहों से […]
समस्तीपुर : जिले में श्रीरामनवमी की भव्य तैयारी कर गयी है़ शहर में शनिवार को श्रीरामनवमी मनायी जायेगी़ इस अवसर पर जिले के मठ-मंदिरों को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों एवं फूल-मालाओं से काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया़ अधिकांश मंदिरों में शनिवार को दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा़ विभिन्न जगहों से शोभायात्राएं निकाली जायेगी़
पंडित नागेंद्र दास का कहना है कि भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शनिवार को कर्क लगA में मनाया जायेगा़ शनिवार को दोपहर 12़ 38 से 2़ 55 तक कर्क लगA है़ इस दौरान भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने का विधान है़ ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी इसके लिए भव्य व्यवस्था की गयी है़ जिला प्रशासन भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन, सुरक्षा के साथ कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये कई एहतियाती कार्रवाई की गयी है़ रामनवमी के मौके पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा़ श्रीरामनवमी त्योहार को लेकर ध्वज, पताका, मिष्ठान, गुड़ के लड्डू आदि की दुकानें सजने लगी़
जगह-जगह पर हनुमान जी के तसवीर युक्त पताका बिक्री के लिए सजाया जाने लगा़ कुश की रस्सी की दुकानें भी सजने लगी़ लोग हरे-भरे बांसों की खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की ओर अभी से ही कूच करने लग़े इस त्योहार को लेकर विभिन्न बजरंगबली के मंदिरों के रंग-रोगन कर डेकोरेशन से सुसज्जित किया जाने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement