18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले प्रखंड प्रमुख के विरु द्ध धरना पर बैठे पंसस

शिवाजीनगर. प्रखंड मुख्यालय पर अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को ले सात पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. धरना पर बैठे सदसयांे का कहना था कि वर्ष 2011 प्रमुख चुनाव से अबतक अवैध रूप से बैठक कर एवं प्रस्ताव स्वीकृत कर पंसस की बैठक नियम से नहीं बुलाना, वित्तीय […]

शिवाजीनगर. प्रखंड मुख्यालय पर अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को ले सात पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. धरना पर बैठे सदसयांे का कहना था कि वर्ष 2011 प्रमुख चुनाव से अबतक अवैध रूप से बैठक कर एवं प्रस्ताव स्वीकृत कर पंसस की बैठक नियम से नहीं बुलाना, वित्तीय वर्ष 2011-12 की बीआरजीएफ योजना को कार्य रूप नहीं देना, पंचायत समिति की वर्ष 2012-13 से तेरहवीं वित कार्य अपूर्ण, 20 चापाकल की राशि बिना गराये निकासी करना, प्रमुख के दबाव पर बीडीओ के द्वारा बैठक की सूचना नहीं देना, बीपीएल सूची धारी, अग्नि पीडि़तों को इंदिरा आवास आवंटन नहीं कराया, किसानों को बीज वितरण में अनदेखी, प्रखंड में विकास मित्रों के द्वारा पेंशन वितरण में गलत ढंग से उगाही, खाद्य सुरक्षा योजना में कार्डधारी को राशन नहीं मिलना तथा पैक्स के द्वारा धानखरीद नहीं होना तथा 15 वषार्े से बल्लीपुर पंचायत में पत्राचार के वाद भी सीओ के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जबकि उक्त मांगों का आवेदन पत्र बीडीओ को सांैपा भी गया है. समिति सदस्य सीमा कुमारी, अरविंद कुमार सिंह, रिंकू देवी, अरूण कुमार सिंह, रेखा देवी, संजूला देवी एवं अमिरा देवी का कहना था कि जब तक हम सभी लोगों की मांग नहीं पूरी की गयी तब तक हम लोगो का धरना जारी रहेगा . इधर प्रखंड परमुख सुनीता सिंह का कहना था की गलत आरोप लगाया जा रहा है कार्यपालक पदाधिकारी के लापरवाही के करना सदस्यों को दिक्कतें होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें