10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

शाहपुर पटोरी : अबतक नहीं सुलझायी जा सकी चर्चित मोहिनी हत्या कांड की गुत्थी. पुलिस प्रशासन चाहे जितने भी हाथ-पैर मार ले किन्तु उसे सही हत्यारे तक पहुंचना तो दूर, उस ओर का कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. मोहिनी की हत्या के लगभग ढ़ाई माह होने को है लेकिन अबतक पुलिस हत्यारों का […]

शाहपुर पटोरी : अबतक नहीं सुलझायी जा सकी चर्चित मोहिनी हत्या कांड की गुत्थी. पुलिस प्रशासन चाहे जितने भी हाथ-पैर मार ले किन्तु उसे सही हत्यारे तक पहुंचना तो दूर, उस ओर का कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. मोहिनी की हत्या के लगभग ढ़ाई माह होने को है लेकिन अबतक पुलिस हत्यारों का कोई सुराग तक नहीं ढ़ूढ़ पायी है.
हत्या के कारणों का खुलासा तो स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी किन्तु मोहिनी की हत्या क्यों और किसने की यह एक अनबुझ पहेली बनकर रह गयी है. मंथर गति से पुलिस का अनुसंधान जिन तथ्यों के बारे में जानकारी जुटा पाया है उसके अनुसार हत्यारे मोहिनी के घर वाले हैं.
क्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई हत्या!
मोहिनी के पति सुबोध एवं ससुर असम में काम करते हैं और घटना के समय वे दोनों वहीं थे. फिर किसने की मोहिनी की हत्या यह प्रश्न यहां के आमलोगों के जेहन में बार-बार उठता हैं. पुलिस द्वारा मोहिनी की हत्याकांड में कई सनसनीखेज खुलासा किया गया. बताया गया कि मोहिनी पहले अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी.
उसका पति सुबोध वहीं प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था.
बाद में वह पत्नी के साथ लुधियाना काम करने चला आया जहां देवरिया के भूपेन्द्र नाम के एक युवक से मोहिनी प्यार करने लगी. पति को इस बात की भनक काफी समय तक तो नहीं लगी. किन्तु, जब वह लुधियाना से भी काम करने के लिए असम चला गया तो अपनी पत्नी को पटोरी के हवासपुर स्थित घर पर छोड़ गया किन्तु उसकी पत्नी की बातचीत भूपेन्द्र से मोबाइल पर होती रही.
बाद में बातचीत का सिलसिला इतना अधिक बढ़ गया कि देर रात तक दोनों घंटों बात करते रहते थे. कई बार भूपेन्द्र पटोरी तक पहुंच गया था, जिसे सुबोध व उसके छोटे भाई मारपीट कर भगा चुके थे. किन्तु दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता ही रहा.
परिवार वालों को इस बात से गहरी नाराजगी थी. मोहिनी की हत्या की घटना के मामले में आसपास के घर एवं उसके घर के लोगों के शामिल होने की संभावना बढ़ा दी है. हालांकि अभी तक प्रशासन द्वारा इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि हत्यारा कौन है.
स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब उसका पति, ससुर बाहर रहते हैं तो आखिर कौन है जो उसकी इस दरिन्द्गी से हत्या कर फेंक दिया.
पुलिस द्वारा मोहिनी के घर आने-जानेवाले लोगों की भी पूरी जानकारी इकठा की जा रही है. पुलिस द्वारा की गई अबतक की तहकीकात में हत्या करनेवाले लोगों में उसके परिवार के लोगों के शामिल होने का प्रमाण मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें