फोटो संख्या:::::::::::13प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर चैत्र नवरात्रा के छठे दिन भक्ति भाव में लीन आस्थावानों के लिए नंदनी गांव में अमृतमयी भागवत कथा की मंदाकिनी प्रवाहित हो रही है़ गुरुवार को ज्ञान मंच से देवी चित्रलेखा ने श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुए कही कि आनंद का सुगम व सवार्ेत्तम माध्यम महारास है़ यह भक्ति एक अद्भुत प्राकट्य है, जो भावों में अंतर्निहित होता है़ शुद्घ भाव से भक्ति करके भगवान की प्राप्ति की जा सकती है़ विभिन्न लीलाओं के माध्यम से श्री कृष्ण ने ब्रजवासियों में एश्वर्य का प्रकटीकरण नहीं किया, बल्कि माधुर्य का प्रकटीकरण किया़ जबतक बुद्घि को खाली करके भगवान के पास नहीं जाया जाय तो भगवान की भक्ति की प्राप्ति नहीं हो सकती़ गोपियों का उद्घरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि शरीर का धर्म परिवार की सेवा करना है. वहीं आत्मा का धर्म भगवान की सेवा करना है. जहां अभिमान है वहां भगवान एक क्षण भी नहीं रह सकते. अपने प्रवचन के दौरान कथावाचिका ने भगवान के सभी अवतारों की विषद चर्चा के अलावे श्रीकृष्ण व बलराम का गुरूकुल प्रवेश एवं रूक्मिणी विवाह आदि की कथा सुनायी. रात्रि में आस्थावानों ने वृंदावन की रासलीला का भी आनंद लिया. यज्ञ की व्यवस्था को बनाये रखने के रामाश्रय ठाकुर, रघुनाथ ठाकुर, ब्रजकिशोर ठाकुर, कौशल राय, मुखिया सुरेंद्र चौधरी आदि की सक्रियता सराहनीय थी. गुरूवार को यज्ञ भगवान का दर्शन करने व कथा का श्रवण करने के लिए सरायरंजन के पूर्व विधायक रामाश्रय ईश्वर, डीएसपी रामानंद राय, प्रो रामनारायण ठाकुर, प्रसिद्घ व्यवसायी शंकर लोहिया, कौशल किशोर मिश्रा, युवा नेता राणा राजीव सिंह व राजकपूर सिंह उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आनंद का सुगम व सवार्ेत्तम माध्यम है महारास : चित्रलेखा
फोटो संख्या:::::::::::13प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर चैत्र नवरात्रा के छठे दिन भक्ति भाव में लीन आस्थावानों के लिए नंदनी गांव में अमृतमयी भागवत कथा की मंदाकिनी प्रवाहित हो रही है़ गुरुवार को ज्ञान मंच से देवी चित्रलेखा ने श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुए कही कि आनंद का सुगम व सवार्ेत्तम माध्यम महारास है़ यह भक्ति एक अद्भुत प्राकट्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement