33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिले-शिकवे भुला मिले गले

समस्तीपुर : सुबह सात बजे से ही ईदगाह और मस्जिदों की ओर लोगों का कारवां बढ़ता गया. इत्र के सुगंध से माहौल खुशनुमा हो गया. नए परिधान पहनकर लोग नमाज में शामिल हुए. गिले शिकवे-भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले. ईद के इस पावन मौके पर लोगों के दिल में सामाजिक सद्भाव की झलक देखी गई. […]

समस्तीपुर : सुबह सात बजे से ही ईदगाह और मस्जिदों की ओर लोगों का कारवां बढ़ता गया. इत्र के सुगंध से माहौल खुशनुमा हो गया. नए परिधान पहनकर लोग नमाज में शामिल हुए. गिले शिकवे-भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले. ईद के इस पावन मौके पर लोगों के दिल में सामाजिक सद्भाव की झलक देखी गई. गले मिलते लोग आपस में संदेश देते रहे कि, ईद तो एक बहाना है दरअसल, दुश्मनों को दूर भगाना है.

हर बार की तरह इस बार भी ईद में सैंकड़ों सिर अल्लाह की इबादत में झुके. ईद उल फितर के मौके जिले के ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई. इस मौके पर गुनाहों के लिए माफी मांगी गई, साथ ही अमन चैन की दुआ की गई. इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. नमाज अदा करने के बाद रोजेदार परिवार और रिश्तेदारों संग मीठी ईद मनायी. इसके लिए सेंवई व अन्य व्यंजन तैयार किए गए थे.

मुस्लिम बहुल क्षेत्र, ईदगाह व मस्जिदों के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई के खास प्रबंध किए गए थे. जिला प्रशासन ने भी ईद को लेकर कमर कस ली थी. नमाज के दौरान मस्जिदों, ईदगाहों के बाहर बडी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. हसनपुर .हसनपुर गांव, सिरसिया, बहत्तर आदि ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर पर्व की बधाई दी. सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने शुभकामनाएं दी है.

बीडीओ दुनियलाल यादव, सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, बीइओ ललन कुमार पांडेय, बीएओ विनय कुमार सरस नमाज स्थलों पर पहुंचे. इधर, स्थानीय विधायक राज कुमार राय, संजीव कुशवाहा, विजय यादव, शिवशंकर यादव, शत्रुघ्न मंडल, गरीब मलाकार, कैलाश राय, मो. नइम आदि ने शुभकामना दी. वारिसनगर .मथुरापुर, रामनगर, सारी, बेगमपुर ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, ओपी अध्यक्ष चन्द्रकिशोर टुड्डू, मुखिया अब्दुल समद खान, धनहर मुखिया इजहारुल हक, रामपुरविशुन मुखिया अरुण कुमार भगत, रामदयाल राय, उपप्रमुख शिवशंकर महतो आदि ने बधाई दी.

दलसिंहसराय.सरदारगंज, घाट नवादा, मेन बाजार, महनैया, कमराव आदि जगहों पर मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गयी. रते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईदी मिलने से बच्चों के बीच खुशी देखी गई. वही बच्चों ने भी एक दूसरे की ईद की बधाई दी. पूर्व मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, नगर विकास समिति के हरिश्चंद्र पोद्दार, शंकर पोद्दार, बीरेंद्र राउत, उदय शंकर प्रसाद पिंटू, सुनील कुमार बमबम ने अमन का संदेश दिया.

एसडीओ विष्णुदेव मंडल, एसडीपीओ कुंदन कुमार, डीसीएलआर ज्ञानेन्द्र कुमार, बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अमरनाथ चौधरी, प्रभारी एसएचओ चतुर्वेदी सुधीर कुमार आदि सक्रिय दिखे. मोहिउद्दीननगर. जिप अध्यक्ष प्रेमलता, एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, विधायक डॉ एज्या यादव ने मुबारकबाद दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें