-रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का हेलीकॉप्टर अचानक रोसड़ा के कर्पूरी स्टेडियम में किया लैंड,
Advertisement
पायलट भटका रास्ता, पटोरी के बदले पहुंचा रोसड़ा
-रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का हेलीकॉप्टर अचानक रोसड़ा के कर्पूरी स्टेडियम में किया लैंड, -काफी मशक्कत के बाद डीएसपी ने लोगों को हेलीकॉप्टर से दूर किया रोसड़ा : रोसड़ा के कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में शुक्रवार को अचानक ब्लू रंग का हेलीकॉप्टर लैंड कर गया.बगैर कार्यक्रम के हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही प्रशासनिक पदाधिकारी भी अचंभित […]
-काफी मशक्कत के बाद डीएसपी ने लोगों को हेलीकॉप्टर से दूर किया
रोसड़ा : रोसड़ा के कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में शुक्रवार को अचानक ब्लू रंग का हेलीकॉप्टर लैंड कर गया.बगैर कार्यक्रम के हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही प्रशासनिक पदाधिकारी भी अचंभित रह गए.लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी.देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने के लिए इकट्ठा हो गई.अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.पायलट ने हेलीकॉप्टर को बंद की.उसके बाद काफी संख्या में जुटे भीड़ ने हेलीकॉप्टर के निकट जाकर फोटो से लेकर सेल्फी लेने लगे.
लोगों ने देखा कि हेलीकॉप्टर में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बैठे थे.कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद के नारे भी लगाने लगे. लोग हेलीकॉप्टर के बॉडी को छू कर भी देख रहे थे.सह पायलट ने उतरकर लोगों से हेलीकॉप्टर से दूर जाने की बात कहते रहे. बावजूद लोग उपेंद्र कुशवाहा से एक बार बातचीत करने की कोशिश में वहां से हट नहीं रहे थे. बाध्य होकर उपेंद्र कुशवाहा को भीड़ को समझाने के लिए हेलीकॉप्टर से बाहर निकलना पड़ा. उन्होंने भी लोगों से हेलीकॉप्टर से दूरी बनाने के लिए अनुरोध करते रहे. बावजूद कोई मानने को तैयार नहीं थे.उसके बाद सूचना पर पहुंचे डीएसपी अरुण कुमार दुबे ने भीड़ को हेलीकॉप्टर से दूरी बनाया.
तब जाकर करीब 27 मिनट बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर को स्टार्ट कर वहां से उड़ान भरी. दिन के करीब 2:50 बजे हेलीकॉप्टर लैंड किया. 3:17 बजे हेलीकॉप्टर के पायलट ने उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें समस्तीपुर से पटोरी जाना था. परंतु पायलट को दिशा का भूल हो जाने के कारण रोसड़ा पहुंच गए हैं. रोसड़ा पहुंचने के बाद पायलट ने सही दिशा का आकलन कर पटोरी के लिए निकल पड़े.उपेंद्र कुशवाहा के साथ धर्मेंद्र पांडे भी हेलीकॉप्टर में बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement