नपं के वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद के आवास पर हुई बैठक नवहट्टा. पीएम विश्वकर्मा योजना से गांवों मे होने वाले व्यवसाय का विकास होगा. उक्त बातें सुक्ष्म, लघु मध्यम उद्योग, मुजफ्फरपुर के सहायक निदेश अतुल कुमार मिश्रा ने एक दिवसीय पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने नगर पंचायत सहित ग्रामीण नवहट्टा में सुक्ष्म व लघु के उद्यमी को पीएम विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन, वित्तीय साक्षरता व अन्य योजनाएं के संबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि मछुआरे समाज के लिए मत्स्य पालन पर किसान उत्पादक कंपनी बनाकर आप अपने जीवन को संवार सकते हैं. इसलिए आप सभी व्यवसाय करें. वित्तीय जागरूकता से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी. पांच दर्जन से अधिक लोगों का पीएम विश्वकर्मा योजना मे निबंधन कराया गया. कार्यक्रम को रूपेश कुमार ने भी संबोधित किया. इसके अलावा नपं के वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद के आवास पर हुई बैठक में इसकी जानकारी देते विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम का संयोजन जेजे बीएफ के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद संतोष कुमार व ब्रजेश कुमार सहित दर्जनों किसान व व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

