सत्तरकटैया. कई वर्षो से लंबित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन निर्माण कार्य वर्ष 2025 की समाप्ति के साथ ही शुरू हो गया. 1992 से ही बिजलपुर पंचायत भवन व सामुदायिक भवन में प्रखंड कार्यालय चल रहा था. जिसके कारण कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही थी. नया भवन निर्माण के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सत्संग भवन के पास लगभग चार एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया है. भवन निर्माण कार्य शुरू होने से आम लोगों में खुशी व्याप्त है. सत्तरकटैया को कहरा से अलग कर उस समय मुख्यमंत्री लालू यादव ने प्रखंड का दर्जा दिया था. वहीं भूमि अधिग्रहण से लेकर भवन निर्माण कार्य शुरू कराने में मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव की अहम भूमिका मानी जा रही है. देर ही सही वर्ष के अंतिम तक प्रखंड का भवन निर्माण तो शुरू हो गया, लेकिन मेनहा में मेडिकल कॉलेज बनने की सपना पूरा नहीं हो पाया है. ओबीसी छात्रावास के सामने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 25 एकड़ सरकारी भूमि को चिन्हित भी किया गया था, लेकिन भवन निर्माण के लिए इस वर्ष टेंडर नहीं निकल पाया. क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि नये वर्ष में सांसद के प्रयास से मेडिकल कॉलेज का सपना भी पूरा होगा. हालांकि प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते कैंसर मामले पर कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, फुट ओवरब्रिज, प्रखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मॉडल स्कूल, डिग्री कॉलेज के अलावे स्टेडियम निर्माण, बस स्टैंड, शवदाह गृह का निर्माण जैसे कई ज्वलंत समस्या अब भी बरकरार है. क्षेत्रवासियों ने नव चयनित विधायक डॉ गौतम कृष्ण व सांसद दिनेशचंद्र यादव से क्षेत्रवासियों की लंबित मांग को नये वर्ष में पूरी करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

