8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आठ लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पतरघट . स्थानीय पतरघट पुलिस द्वारा रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर को 8.600 लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशि कुमार ने बताया कि रविवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धबौली निवासी मुकेश कुमार सिंह पिता पवन कुमार सिंह अवैध शराब की बिक्री कर रहा है. मिली सूचना के आधार पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद उनके नेतृत्व में पुअनि दुर्गेश कुमार, पुअनि नंदन कुमार सहित पुलिस बल के द्वारा धबौली निवासी मुकेश सिंह के घर पर छापेमारी की. जहां छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के 8.600 लीटर विदेशी शराब बरामद कर मौके से तस्कर शराब तस्कर मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दूसरी तरफ जम्हरा पंचायत स्थित घन्नी बाबा स्थान मोड़ के समीप एक शराब तस्कर एक बाइक पर पीछे में बोरी लेकर अपने घर जा रहा था. पुलिस वाहन को देख बाइक घुमाकर भागने लगा. भागने के दौरान बाइक से बोरी गिराते शराब तस्कर मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस द्वारा जब बोरी की तलाशी ली गयी तो उसमें 87 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए शराब तस्कर के बारे में आसपास लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि शराब तस्कर जम्हरा निवासी संजू सिंह था. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel