19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद घटाने व सेवाओं को समयबद्ध बनाने के लिए भूमि सुधार जनकल्याण संवाद आज

भूमि सुधार जनकल्याण संवाद आज

उप मुख्यमंत्री सह सह मंत्री राजस्व व भूमि सुधार विभाग करेंगे संवाद, तैयारी पूरी सहरसा . भूमि से जुड़े मामलों में आम नागरिकों को शीघ्र राहत देने व वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जन संवाद आधारित कार्यप्रणाली को और सशक्त किया है. इसी क्रम में बुधवार को प्रेक्षागृह में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सह मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विजय कुमार सिन्हा करेंगे. सरकार का फोकस अब फाइलों की प्रक्रिया से आगे बढ़कर सीधे नागरिकों की सुनवाई व जवाबदेही तय करने पर है. इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी जैसी ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी शिकायतों को आमजन के सामने ही संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट कराया जायेगा. चयनित मामलों में पीड़ित, अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी एक ही मंच पर बैठकर समस्या के कारण एवं समाधान पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक आयोजित होगा. प्रथम सत्र में आम जनता की समस्याएं सुनी जायेंगी. इसके लिए आवेदकों का पंजीकरण सुबह नौ बजे से 10:30 बजे तक अंचलवार काउंटरों पर किया जायेगा. सभी आवेदनों को डिजिटल पोर्टल पर दर्ज कर उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी. जिससे हर शिकायत पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. जन संवाद के बाद अपराह्न 3:30 बजे से पांच बजे तक आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली की आंकड़ों के आधार पर गहन समीक्षा होगी. बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे. इस दौरान अभियान बसेरा दो सहित सभी सेवाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel