सत्तरकटैया . मंडल कारा सहरसा में संदिग्ध स्थिति में मृतक कैदी बारा लालगंज निवासी सुनील साह की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सीसीटीवी का फुटेज खांगाला जा रहा है. मृतक के परिजन द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मालूम हो कि मृतक के परिजन सुनील साह की मौत का कारण उसकी हत्या बता रहे हैं. जिसको लेकर सोमवार को सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग को जामकर आठ घंटे तक प्रदर्शन किया गया था. शाम के समय एसपी के आश्वासन पर जाम हटाया गया. एसपी हिमांशु ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस मामले में जाम स्थल से पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया था. जिसे बाद में छोड़ दिया गया. मालूम हो कि बिहरा थाना कांड संख्या 46/24 पोक्सो एक्ट में सुनील साह 22 माह से मंडल कारा में बंद था. गत रविवार को उसकी मौत होने की सूचना परिजन को मिली. परिजन सदर अस्पताल पहुंचा तो उसके गले पर कटे हुए ज़ख्म को देखा और हत्या की आशंका जतायी और पोस्टमार्टम के बाद शव को तुनियाही के पास मुख्यमार्ग पर रखकर सड़क जमकर आगजनी व प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

