सिमरी नगर(सहरसा) : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर गुरुवार दोपहर गरीब रथ का इंजन फेल हो जाने से लगभग चार घंटे तक सहरसा-मानसी रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया. वहीं देर शाम तक मानसी से इंजन आने के इंतजार में ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही.
Advertisement
गरीब रथ का इंजन फेल, यातायात बाधित
सिमरी नगर(सहरसा) : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर गुरुवार दोपहर गरीब रथ का इंजन फेल हो जाने से लगभग चार घंटे तक सहरसा-मानसी रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया. वहीं देर शाम तक मानसी से इंजन आने के इंतजार में ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही. भैंस से टकरायी ट्रेन गुरुवार की दोपहर […]
भैंस से टकरायी ट्रेन
गुरुवार की दोपहर 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ दोपहर तीन बजकर चालीस मिनट पर बदला घाट से खुली तो थोड़ी दूर आगे जाने पर बदला और मानसी के बीच रेल ट्रैक पर अचानक भैंस के आ जाने से इंजन और भैंस की जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे गाड़ी वहीं रुक गयी और जब ड्राईवर ने फिर से गाड़ी चलाने की कोशिश की तो इंजन चालू नही हुआ. जिसके कारण देर शाम तक गरीबरथ घटनास्थल पर खड़ी रही.
रेल रूट ठप
गुरुवार दोपहर बदला-मानसी के बीच गरीबरथ के इंजन के फेल हो जाने की वजह से सहरसा-मानसी रेल रूट पर कई ट्रेने जहां तहां फंस गयी. इस घटना की वजह से 55559 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन कोपड़िया में 37 मिनट और धमारा घाट में 45 मिनट खड़ी रही और शाम 6 बजे घंटों लेट बदला पहुंची. वही 55554 समस्तीपुर-बनमनखी पैसेंजर ट्रेन भी इससे प्रभावित हुई. इसके साथ साथ 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी घंटों खगडि़या में खड़ी रही. राज्यरानी दोपहर 4 बजकर 55 मिनट से खगड़िया में खड़ी रही.
यात्री रहे बेहाल
12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ के भैंस के टकरा जाने से हुए इंजन फेल के कारण गरीबरथ बदला धमारा घाट के बीच घंटों खड़ी रही. उसमें यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement