33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चत्रिकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सहरसा नगर. रविवार को शहर के कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त भवन में नेहरू युवा केंद्र व कायस्थ युवा महाशक्ति के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. अध्यक्ष सतीश कुमार दास ने बताया कि चित्रकला […]

चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सहरसा नगर. रविवार को शहर के कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त भवन में नेहरू युवा केंद्र व कायस्थ युवा महाशक्ति के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. अध्यक्ष सतीश कुमार दास ने बताया कि चित्रकला का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया जायेगा. ————-कर्पूरी जयंती में शामिल होंगे कार्यकर्तासहरसा नगर. रविवार को जिला परिषद प्रांगण में जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक अध्यक्ष रंधीर कुमार राकेश की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती में शामिल होने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव आनंदी प्रसाद मेहता सहित अन्य मौजूद थे. ————-चकाचक दिखने लगा स्टेशनसहरसा नगर. सोवमार को रेल जीएम एके मित्तल के आगमन की सूचना मिलते ही रेलवे का सफाई विभाग सक्रिय हो गया है. रेलवे स्टेशन से लेकर पटरी तक को साफ किया जा रहा है. इसके अलावा अवैध वेंडरों को भी प्लेटफार्म से हटा दिया गया है. ————–जर्जर है रेलवे ढालासहरसा नगर. शहर का बंगाली बाजार व गंगजला रेलवे ढ़ाला मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हो चुका है. रेलवे उक्त जगह का मरम्मत कराने के बजाय उदासीन बनी हुई है. ढाला जर्जर रहने से लोगों को आवगमन में काफी परेशानी होती है. ज्ञात हो कि जीएम के आगमन से पूर्व लोगोंं को ढ़ाला वाली सड़क के मरम्मत की उम्मीद है. ————-30 जनवरी से गांधी ग्राम यात्रासहरसा नगर. आगामी 30 जनवरी से जिला सर्वोदय मंडल द्वारा गांधी ग्राम यात्रा की शुरुआत की जायेगी. जो 12 फरवरी तक विभिन्न जगहों पर आयोजित की जायेगी. रविवार को विनोबा आश्रम में कमल प्रसाद साह की अध्यक्षता में संगठन की बैठक की गयी. मंत्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गांधी जी की शहादत को नमन करते जिले के विभिन्न जगहों पर यात्रा के क्रम में कार्यक्रम होंगे. समापन के मौके पर सर्वोदय भोज का आयोजन किया जायेगा. ————वैपर लाइट लगाने की मांगसहरसा सिटी. नगर परिसद क्षेत्र के गौतम नगर के लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी से वैपर लाइट लगाने की मांग की है. लोगो ने बताया कि मोहल्ला में दो वार्ड पड़ने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में लाइट तो दूर की बात झाड़ू तक नही लगता है. स्थानीय रमन ठाकुर ने बताया कि पार्षद को कहने पर दोनों एक दूसरे पर फेंक देते हैं. जिसके कारण शाम होते ही सीमावर्ती इलाका अंधेरा में डूब जाता है.————-पाइप बिछाने के नाम पर सड़क को किया क्षतिग्रस्तसहरसा सिटी. शहर के विभिन्न मोहल्ला में अमृत जल योजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य जारी है. लेकिन पाइप बिछाने के नाम पर सड़क को क्षतिग्रस्त करने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा रोड को तोड़ा जा रहा है. जिससे रोड पर मिट्टी जमा हो रही है. हालांकि वर्षा में यह खतरनाक हो जायेगा.—————छह माह से नहीं है इंजेक्शनसहरसा सिटी. कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में बीते 6 माह से एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है. जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है. कुता काटने के बाद लोग सीधे अस्पताल पहुंचते हैं. जहां डॉक्टर इंजेक्शन लेने की सलाह देते हैं. जब मरीज इंजेक्शन लेने काउंटर पर पहुचते हैं तो उन्हें निराश होकर बाजार का रुख करना पड़ता है. सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति के मंजीत सिंह ने सरकार से अविलंब इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है.—————गश्ती की मांगसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मुहल्ला में शाम के बाद पुलिस गस्ती की मांग लोगों ने एसपी से की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि शाम होते ही प्रेमलता कॉलेज से पूरब नप पोखर के पास असामाजिक तत्त्वों का जमावड़ा लग जाता है. जो बीच सड़क पर ही शराब का सेवन करते हैं. जिसके कारण लोगो को आने जाने में परेशानी होती है. ————ग्राहक हैं पशोपेश मेंसहरसा नगर. निजी मोबाइल ऑपरेटर रिलायंस के हजारों ग्राहक इंटरनेट सेवा को लेकर पशोपेश में हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि कंपनी द्वारा शीघ्र ही 4 जी सेवा शुरू करने की बात कही गयी थी. लेकिन कस्टमर केयर द्वारा ग्राहकों को संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें