अर्द्धसैनिक बलों का करें अधिक से अधिक उपयोग चुनाव पूर्व तैयारी की पुलिस प्रेक्षक ने की समीक्षापुलिस अधीक्षक वेश्म में थाना प्रभारियों के साथ आयोजित की गयी बैठक सहरसा सिटी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक वेश्म में पुलिस प्रेक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव पूर्व तैयारी की समीक्षा की. प्रेक्षक श्री यादव ने सभी अधिकारियों को ईमानदारीपूर्वक व निष्पक्ष होकर चुनाव संपन्न कराने का निर्देश देते हुए थानावार तैयारी का जायजा लिया. थानाध्यक्षों द्वारा की गयी तैयारी पर अपनी संतुष्टि जताते हुए उन्होंने इसमें तेजी लाने को कहा. समीक्षा के दौरान 116 के तहत हुई कार्रवाई में कमी देख थानाध्यक्षों को 107 व 116 की कार्रवाई में वृद्धि करने को कहा गया. उन्होंने जिले के कोसी दियारा क्षेत्र जलई, चिड़ैयां, कनरिया व डरहार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव पूर्व विशेष सतर्कता बरतने व कार्रवाई का निर्देश देते हुए आरओपी व चेकपोस्ट लगाने की बात कही. प्रेक्षक ने जिले व सीमावर्ती जिलों में चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों व गिरोह की सूची तैयार करने व चिह्नित व्यक्तियों पर काम्बिंग ऑपरेशन व छापेमारी कर गिरफ्तार करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. प्रेक्षक श्री यादव ने आपराधिक चरित्र वाले उम्मीदवार व उसके संबंधियों पर नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डालने के लिए ये लोग अवैध हथियार, नगद, अवैध शराब का उपयोग कर सकते हैं. इस पर प्रशासनिक नियंत्रण रखना आवश्यक है. उन्होंने अर्द्धसैनिक बलों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने, स्थानीय सूचना एकत्रित कर तत्क्षण कार्रवाई करने की बात कही. प्रेक्षक श्री यादव ने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मी किसी खास दल या व्यक्ति को फायदा पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपी विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, द्रवेश कुमार, पंचलाल यादव, रूदल कुमार, शंभूनाथ सिंह, मो इजहार आलम, रणवीर कुमार, निरंजन सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. फोटो- प्रेक्षक 16 – पुलिस अधीक्षक के साथ बैठे प्रेक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव अधिकारियों को निर्देश देते हुए
BREAKING NEWS
अर्द्धसैनिक बलों का करें अधिक से अधिक उपयोग
अर्द्धसैनिक बलों का करें अधिक से अधिक उपयोग चुनाव पूर्व तैयारी की पुलिस प्रेक्षक ने की समीक्षापुलिस अधीक्षक वेश्म में थाना प्रभारियों के साथ आयोजित की गयी बैठक सहरसा सिटी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक वेश्म में पुलिस प्रेक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement