Advertisement
नीतीश सरकार ने जनप्रतिनिधियों को ठगा : मंगल
सुपौल/ सहरसा नगर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के जनप्रतिनिधियों के साथ किये गये वायदों को पूरा नहीं किया. इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. विधान परिषद चुनाव में इसका परिणाम सत्ताधारी गंठबंधन को भुगतना पड़ेगा. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेस […]
सुपौल/ सहरसा नगर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के जनप्रतिनिधियों के साथ किये गये वायदों को पूरा नहीं किया. इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. विधान परिषद चुनाव में इसका परिणाम सत्ताधारी गंठबंधन को भुगतना पड़ेगा. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
मान-सम्मान के साथ किया खिलवाड़ : सूबे की जदयू सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों व शहरी निकाय के जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया. साथ ही उन्हें ठगने का काम किया. इसके कारण जनप्रतिनिधियों में वर्तमान राज्य सरकार के प्रति काफी गुस्सा है. यही वजह है कि वे विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी को हरा कर एनडीए प्रत्याशी को विजय बनाने का काम करेंगे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने लोजपा के स्थानीय प्रत्याशी नूतन सिंह को विजय बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोजपा प्रत्याशी श्रीमती सिंह को एनडीए के सभी घटक दलों का सहयोग प्राप्त है. विधान परिषद चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी घटक दल के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव अभियान में जुटेंगे.
पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दो गुना होगा : श्री पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान एनडीए के घोषणा पत्र की चर्चा करते कहा कि बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी तो स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के सम्मान व अधिकार में वृद्धि होगी. घोषणा पत्र के अनुरूप पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दो गुणा किया जायेगा. पंचायतों को साधन संपन्न किया जायेगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार द्वारा बीते पांच वर्षो के दौरान पंचायत राज व शहरी निकायों को मात्र 5.682 हजार करोड़ रुपये दिये गये. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आगामी पांच वर्षो में 23.694 हजार करोड़ रुपये दिये जायेंगे, जो पहले की तुलना में करीब साढ़े चार गुणा अधिक हैं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, विधायक आलोक रंजन, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार,पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष डा राम नरेश सिंह, प्रत्याशी नूतन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement