10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rupesh Murder Case: दो हफ्ते बाद भी जांच बेनतीजा, पूछताछ को फिर पुनाईचक पहुंची एसआइटी

शुरू में टेंडर का विवाद लगा, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी एक नया मामला सामने आया. पैसे का लेनदेन व पार्किंग विवाद के बिंदु पर भी पुलिस की जांच शुरू हुई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आया.

पटना. Indigo अधिकारी रूपेश हत्याकांड मामले में गुरुवार को एसआइटी टीम पुनाइचक के पास फिर से पूछताछ की.

सूत्रों की मानें तो कई को थाने में ले जाकर पुलिस ने गहनता से कई सवाल दागे. रूपेश हत्याकांड के दो सप्ताह से ऊपर का समय गुजरने से यह साफ हो गया है कि जांच में लगी सभी टीम व एजेंसियां अंधेरे में तीर चला रही है.

शुरू में जिस तरह से पुलिस ने इस पर तत्परता दिखायी तो लगा कि कुछ ही दिन में हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जैसे-जैसे समय गुजरता हत्याकांड का तार अनसुलझा होते जा रहा है.

पुलिस जांच के बारे में परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पुलिसिया जांच कहां तक हुई या क्या हुआ? इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं.

परिजनों ने बताया कि पुलिस की जांच पर भरोसा है और हत्यारे की गिरफ्तारी भी की जायेगी. रूपेश हत्याकांड के बाद एसआइटी की गठित हुई.

शुरू में टेंडर का विवाद लगा, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी एक नया मामला सामने आया. पैसे का लेनदेन व पार्किंग विवाद के बिंदु पर भी पुलिस की जांच शुरू हुई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें