Advertisement
सांसद को राहत मिलने से भाजपाइयों में खुशी
सासाराम कार्यालय. सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान को हाइकोर्ट से राहत मिली. सोमवार को कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्द के आदेश पर स्टे ऑर्डर दिया. स्टे ऑर्डर की सूचना मिलते ही संसदीय क्षेत्र के इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. भाजपाइयों ने खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी. भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन […]
सासाराम कार्यालय. सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान को हाइकोर्ट से राहत मिली. सोमवार को कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्द के आदेश पर स्टे ऑर्डर दिया. स्टे ऑर्डर की सूचना मिलते ही संसदीय क्षेत्र के इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. भाजपाइयों ने खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी. भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, नगर अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा, रिंकू तिवारी, पप्पू राय मीडिया प्रभारी सोनू राय, रमेश तिवारी, राजू सोनकर सांसद, प्रतिनिधि भोला सोनकर, मुन्ना सोनकर, कैलाश सोनकर, विजय सोनकर आदि ने सांसद को बधाई दी है.
गौरतलब है कि चुनाव के नामांकन पत्र के साथ जमा शपथपत्र में दो अापराधिक मामलों का जिक्र नहीं होने पर हाइकोर्ट ने सांसद की सदस्यता रद्द करने का आदेश दिया था. उक्त आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सांसद ने अपील हाइकोर्ट से की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एके मंडल ने अपने आदेश पर स्टे ऑर्डर देते हुए 20 दिनों का समय दिया है. इस संबंध में सांसद छेदी पासवान ने बताया कि हाइ कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement