19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आला अधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण, छह लोग हिरासत में

करगहर : प्रखंड के 20 ग्राम पंचायतों में डीआइजी मोहम्मद रहमान, डीएम अनिमेष कुमार परासर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एडीएम ओम प्रकाश पाल, एएसपी सुशांत सरोज, एसपी अभियान मोहम्मद सुहैल, एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीएसपी आलोक रंजन भूमि सुधार उपसमहर्ता उपेंद्र कुमार आदि के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कर्मियों की कई टीमें शांति व्यवस्था बहाल करने […]

करगहर : प्रखंड के 20 ग्राम पंचायतों में डीआइजी मोहम्मद रहमान, डीएम अनिमेष कुमार परासर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एडीएम ओम प्रकाश पाल, एएसपी सुशांत सरोज, एसपी अभियान मोहम्मद सुहैल, एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीएसपी आलोक रंजन भूमि सुधार उपसमहर्ता उपेंद्र कुमार आदि के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कर्मियों की कई टीमें शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटी रही. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. बूथ संख्या 38 पर गड़बड़ी कर रहे युवकों को डीआइजी की टीम ने हिरासत में ले लिया.
जबकि, शिवन बूथ नंबर 22, खरारी बूथ संख्या 227, सिरिसिया में बूथ संख्या 29 पर गड़बड़ी कर रहे तीन वोटरों को हिरासत में लिया गया. डीआजी ने खरारी, तिलकपुर, सोनवर्षा, समहुता पानापुर, डिभियां सहित आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया. जबकि, डीएम द्वारा खरारी, भोखरी, बभनी रामपुर नरेश, समरडीहां व एसपी ने सोनवर्षा, खरारी, बभनी, डुमरा, संदुआर, करगहर, सेमरी, सिरिसिया, डिभियां, सेमरिया गांव में स्थित बूथों का निरीक्षण कर मतदनकर्मियों का कई निर्देश दिये. मतदान के दौरान करगहर स्थित कंट्रोल रूम में बार-बार मतदाताओं द्वारा मिल रही शिकयतों का निबटारा भी किया जाता रहा. रुपैथा, सहुआर बूथ नंबर 154 का बैलेट पेपर डुमरा पंचायत के बूथ संख्या 90 पर भेज दिया गया, लेकिन चुनावकर्मियों के तत्परता के चलते चुनाव कार्य में कोई विलंब नहीं हुआ. संदुआर पंचायत के पनैला बूथ पर महिलाओं द्वारा दोबारा मतदान करने पर वोटरों ने शिकायत की.
फर्जी वोटिंग करने की शिकायत पर तत्वरित करवाई की गयी. बसंतपुर बूथ संख्या 46 पर भी जबरन कब्ज़ा कर मतदान करने की शिकायत पर हुई. कार्रवाई के बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. सभी बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी.
कड़ाके की धूप व उमस भरी गरमी के बीच भी महिला मतदताओं का मतदान केंद्र पर पहुंचने की होड़ लगी रही. नब्बे वर्ष की वृद्ध महिला मतदाता के साथ नयी नवेली दुल्हन भी मतदान केंद्रों पर घूंघट में कतार में खड़ी होकर अपने बारी का इंतजार करती रही. वहीं दिव्यांगों को लेकर उनके परिजन मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
किसी को खाट पर, किसी को साइकिल तो किसी को बाइक पर जाते देखा गया. वहीं, सेमरी बकसरा, मति, धनज, बभनी आदि बूथों पर मुसलिम महिलाएं वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय करगहर में आदर्श मॉडल बूथ की व्यवस्था की गयी थी. इस बूथ पर धूप से बचने के लिए टेंट व अपनी कतार में बैठने की व्यवस्था से दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को काफी राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें