बिक्रमगंज सदर : स्थानीय शहर के तेंदुनी चौक पर शनिवार को अपनी मांगों को लेकर ऑटो चालक संघ ने भोला खां की अध्यक्षता में एक बैठक की. इस बैठक में सभी वाहन चालकों ने स्थायी ऑटो स्टैंड के लिए स्थानीय वरीय अधिकारियों से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कहा. बैठक में फैसला लिया गया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो संघ सड़क पर उतर कर उनके घेराव के लिए बाध्य हो जायेगा. संघ ने नगर पर्षद ईओ शिवकुमार ठाकुर को भी शिकायत की है. बैठक में संघ के सैकड़ों सदस्यों ने बताया कि आज वह लंबे समय से अपनी स्थायी स्टैंड के लिए अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाते आ रहे हैं.
जिसके बावजूद आज वह पार्किंग अभाव के कारण आम लोगों सहित प्रशासन की फजीहत झेलते आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ शहर में ऑटो चालकों में दिनों दिन बढ़ोतरी होने के चलते मुख्य तेंदुनी चौक पर हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको हटाने के लिए अक्सर पुलिस अपने डंडे को चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, जिस कारण आये दिन टेंपो चालकों में रोष व्याप्त रहता है. स्थायी स्टैंड की समस्याओं को लेकर कितनी बार संघ ने नगर पर्षद का घेराव भी किया था.
जिसके उपरांत उन्हें पूर्व में पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारियों से स्थायी स्टैंड के लिए आश्वासन भी दिया था. लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. दूसरी तरफ इस समस्या को लेकर नटवार, संझौली, दिनारा, नोखा, थाना चौक के सभी चालक संघ वाहन परिचालन बंद कर सोमवार से हड़ताल कर सड़क पर उतरेंगे. बैठक में भोला वारसी, फिरोज खां, हसनैन कुरैसी बब्लू खां, गोपी कुमार, पप्पू कुमार, एहसान खान, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश चौधरी, देवेंद्र कुमार, नेशामु अंसारी आदि मौजूद थे .