33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली पोल गाड़ने के विवाद में दो गुट भिड़े, सात घायल

मझगांव. मुस्लिम बस्ती में चली गोली, तलवार व लाठियां भांजी गंभीर मजीबुल (65) को चाईबासा रेफर किया गया प्रखंड उप प्रमुख मो अजीम के कई रिश्तेदार हुए घायल महिला को डायन कह पीटने व हार छीनने का आरोप मझगांव : मझगांव मुस्लिम बस्ती में मंगलवार को बिजली खंभा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में दो […]

मझगांव. मुस्लिम बस्ती में चली गोली, तलवार व लाठियां भांजी

गंभीर मजीबुल (65) को चाईबासा रेफर किया गया
प्रखंड उप प्रमुख मो अजीम के कई रिश्तेदार हुए घायल
महिला को डायन कह पीटने व हार छीनने का आरोप
मझगांव : मझगांव मुस्लिम बस्ती में मंगलवार को बिजली खंभा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई. हवाई फायरिंग की गयी. टांगी, तलवार व लाठियां भांजी गयीं, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. घायलों में एक 65 वर्षीय वृद्ध मजीबुल हक भी शामिल हैं जिन्हें मझगांव सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. एक अन्य घायल मो सफहद को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए ओड़िशा ले जाया गया है. उसके कमर, हाथ व पैर में चोट है. घटना के बाद मझगांव थाने में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है.
मजीबुल के पुत्र मो सिकंदर की शिकायत पर प्रखंड उप प्रमुख मो अजीम अख्तर व अन्य को आरोपी बनाया गया है. वहीं, अजीम अख्तर ने भी थाने में शिकायत की है जिसमें सिंकंदर व अन्य द्वारा की गयी मारपीट में भतीजे नूर, फिरोज व भाई मो हलीम
गोली चली, तलवार…
तथा भतीजी शब्बो को गंभीर चोटें आने की बात कही है. अजीम की शिकायत पर मजीबुल, उसके पुत्र सिकंदर व अन्य को आरोपी बनाया गया है. मो सिंकदर ने बताया कि उप प्रमुख अजीम अख्तर के चचेरे भाई की बांउड्री को लेकर बीते दस सालों में कई दफा विवाद हो चुका है.
एसडीपीओ व कई थाना प्रभारी रात एक बजे पहुंचे : घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, हाटगम्हरिया थाना प्रभारी अाभाष कुमार, कुमारडुंगी प्रभारी राजदेव सिंह, मझगांव थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद व टोंटो थाना प्रभारी रात लगभग एक बजे घटनास्थल पहुंचे और दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली. अधिकारियों ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला, प्रखंड उप प्रमुख पर टांगी से हमले का आरोप
घर के आगे हथियार लेकर गालियां दे रहे थे, रोकने पर हमला : अजीम
मझगांव प्रखंड उप प्रमुख अजीम अख्तर की शिकायत पर मजीबुल व उसके बेटे सिंकदर, फिरदौस, टीना, सद्दाम, कफायत, हसीब के बेटे छुटू तथा आमरूल के बेटे छुटू पर मामला दर्ज कराया किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि उपरोक्त लोग हरवे-हथियार के साथ उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज कर रहे थे. शम्स रजा ने उनके ऊपर रिवॉल्वर तान दी. अजीम के भतीजे नूर ने रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की तो शम्स ने हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मझगांव थाने में दी थी. घटनास्थल पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आयी. रात 9 बजे तक उन्हें थाने में बिठाये रखा गया. बाद में मामला शांत हुआ तो पता चला कि भतीजा नूर, फिरोज व भाई मो हलीम तथा भतीजी शब्बो को गंभीर चोटें आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें