37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय के ज्वेलरी शॉप में पांच करोड़ का डाका, स्टॉफ को मारी गोली, शेखपुरा मुंगेर के बाद तीसरी लूट की घटना

जीडी कॉलेज के पास स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया है. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे, जबकि दो बदमाश गेट के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे.

बेगूसराय. बिहार में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं. शेखपुरा और मुंगेर के बाद बदमाशों ने बेगूसराय में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ग्राहक बनकर आए चार बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से पांच करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए. एसपी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

दो बाइक पर सवार चार बदमाश

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पास स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया है. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे, जबकि दो बदमाश गेट के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान के स्टाफ मनीष सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

एसपी योगेंद्र कुमार के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घायल कर्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. संजय कुमार गुप्ता और सुनिल गुप्ता उर्फ कक्कू दोनों भाई रत्न मंदिर ज्वेलर्स के मालिक हैं और एकसाथ दुकान चलाते हैं. इस घटना के बाज इलाके में सनसनी फैल गई है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.

Also Read: बिहार: तीन मिनट में 2 करोड़ रुपये की लूट, ग्राहक बनकर गोल्ड लोन लेने आए अपराधी, पांच किलो सोना लेकर हुए फरार

दुकान खुलते ही पहुंचे लुटेरे

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12:30 बजे दुकान खुलते ही दो युवक आए और आभूषण देखने लगे. इसी दौरान दो-तीन और युवक आए तथा हथियार के बल पर लूट शुरू कर दी. इसी दौरान एक स्टाफ ने अलार्म बजा दिया. अलार्म बजाते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसके बाद बदमाश बैग लेकर भागने लगे तो पकड़ने की कोशिश करने पर दुकान के कर्मचारी उलाव निवासी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दिया. इस दौरान दो राउंड और फायरिंग की गई. इसके बाद दोनों बाइक पर सवार अपराधी अलग-अलग दिशा की ओर भाग निकले.

प्रशासन महकमे में अफरातफरी

बेगूसराय के बड़े प्रतिष्ठान आभूषण प्रतिष्ठान में हुई लूट के बाद लोगों में जहां हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन महकमे में अफरातफरी मच गई है. एसपी योगेन्द्र कुमार एवं सदर डीएसपी अमित कुमार सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जगह-जगह घेराबंदी की गई है, ताकि अपराधी भागने नहीं पाए. मौके पर से लुटेरे का एक बैग भी छूट गया है, वहीं एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है.

सीसीटीवी कैमरे की हो रही चेकिंग

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रत्न मंदिर दुकान में लूट की घटना सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर सभी लोग पहुंच गए, पूरी चेकिंग की गई है. दो अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और अलग-अलग आइटम देखें. इसी दौरान काउंटर पर रखा आभूषण अपने बैग में रखने लगे. इसी दौरान अलार्म बजने तथा अभी लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने काउंटर पर बैठे मनीष कुमार को गोली मार दी उसका इलाज चल रहा है. सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की जा रही है, विश्लेषण किया जा रहा है.

विशेष टीम का गठन

एसपी ने कहा कि सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने सभी एंगल पर जांच शुरू कर दी है. हाल फिलहाल में जो अपराधी जेल से छूटे हैं, उन सबकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि डीएसपी की टीम को निर्देश को दिया गया है कि सभी एंगल पर जांच कर मामले का उद्भेदन किया जाए. दुकान मालिक के बयान पर प्राथमिक दर्ज होने पर पता चलेगा कि कितने की लूट हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, लूट के बाद स्वर्ण व्यवसाई में दहशत एवं आक्रोश का माहौल है तथा 24 घंटे के अंदर घटना के उद्भेदन की मांग की जा रही है.

बिहार में लगातार हो रही है लूट की घटना

बिहार में लगातार हो रही लूट की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. अभी हाल ही शेखपुरा में आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से बदमाशों ने दो करोड़ का सोना लूट लिया था. इस घटना के चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि अपराधियों ने मुंगेर में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था. यहां भी दो अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सोने का आभूषण खरीदने के बहाने गहना निकलवाया और दुकानदार पर हथियार तान तानकर लाखों के गहने ले भागे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें