22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में रिश्ते की बुआ को भतीजे से हुआ प्यार, पुलिस ने इस तरह ‘इश्क अध्याय’ का करवा दिया अंत

Bihar crime: नालंदा पुलिस ने पटना से एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों नाबालिग हैं. लड़की रिश्ते में प्रेमी लड़के की बुआ लगती है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

Nalanda news: कहते हैं प्यार जाति, धर्म, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी नहीं देखता. जिसपर दिल आना होता है तो आ ही जाता है. प्यार की एक अनोखी स्टोरी नालंदा जिले से सामने आयी है. घर से भागे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमिक और प्रेमी दोनो नाबालिग है. प्रेमिका ऱिश्ते में लड़के की बुआ लगती है. मामला नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

शादी की नीयत से घर से हुए थे फरार

मामले को लेकर नूर सराय थाना पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़े के परिजनों ने थाने में शिकायत की थी. दोनों नाबालिग हैं. बीते 17 नवंबर को दोनों घर से फरार हुए थे. प्रेमिका रिश्ते में प्रेमी लड़के की बुआ लगती है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले है. शिकायत मिलने के बाद दोनों को पटना से बरामद किया गया था.

Also Read: Bihar: करोड़पति पिता की बेटी को सब्जी बेचने वाले से हुआ प्यार, आलू बेचने के अंदाज ने बना दिया था दीवाना
परिजनों और पुलिस पर प्रेमी ने लगाया गंभीर आरोप

वहीं, इस मामले को लेकर प्रेमी लड़के ने बताया कि उसका गांव के ही एक लड़की से जो रिश्ते में उसकी बुआ लगती है. उससे लगभग पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. गांव वाले और परिजनों ने शादी नहीं करने दी, तो वे शादी करने के लिए एक-दूसरे का हाथ थामकर गांव से भाग गये थे.

लड़के ने बताया कि पुलिस वाले और उनके परिजनों ने उनको धोखा देकर हमदोनों को शादी कराने की बात कहकर बुला लिया. लेकिन अब पुलिस ने हम दोनों को अलग कर दिया है. फिलहाल प्रेमी लड़की का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए, लड़की को परिजनों को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel