7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Gold Silver Rate: सात दिनों में सोना 1150 और चांदी 3300 रुपये चमकी, जानें पटना में क्या है रेट

मजबूत वैश्विक रुख के बीच पटना के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1150 रुपये उछल कर 5675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 3300 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 77500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

पटना.ज्वेलरी बाजार में जिस तरह से सोने के भाव में इजाफा हो रहा है, उससे कहीं ज्यादा चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. मजबूत वैश्विक रुख के बीच पटना के सर्राफा बाजार में पिछले सात दिनों में सोना 1150 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 3300 रुपये महंगा हो चुका है. इससे ज्वेलरी कारोबार से जुड़े व्यापारियों की भी चिंता बढ़ गयी है.

सोने-चांदी के भाव में उछाल 

मजबूत वैश्विक रुख के बीच पटना के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1150 रुपये उछल कर 5675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 3300 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 77500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि कि सोना अपने उच्चतम स्तर 9 अप्रैल को 56750 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसके पूर्व पांच अप्रैल को सोने का भाव 57200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं तीन अप्रैल को चांदी 74200 रुपये प्रति किलो था, जो 9 अप्रैल को 77500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया.

क्या कहते हैं व्यापारी 

तनिष्क फ्रेजर रोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सराफा बाजार सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, इससे बाजार में ग्राहक ही नहीं है. अगर रेट कम जाये तो व्यापार में रौनक दिखने लगेगी. अभी ज्वेलरी बाजार में रेट कम होने के आसार नहीं दिख रहे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण भाव में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार स्थिर नहीं होने के कारण बाजार में सोने-चांदी के भाव में तेजी आ रही है. एक सप्ताह के अंदर दामों में काफी उछाल आया है. कारोबारियों की मानें तो पिछले साल अक्तूबर में सोना का भाव लगभग 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम था. इस तरह छह महीने में सोने में निवेश करने वालों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.

Also Read: बिहार के छात्रों को प्रमाण पत्र के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, एकेडमिक बैंक में खुद जमा हो जायेंगे सर्टिफिकेट
एक नजर में भाव

  • तारीख – सोना प्रति दस ग्राम – चांदी प्रति किलो

  • 3 अप्रैल : 55600- 74200

  • 4 अप्रैल : 56250- 74800

  • 5 अप्रैल : 57 200- 77500

  • 6 अप्रैल : 56750- 77000

  • 7 अप्रैल : 56750- 77500

  • 8 अप्रैल : 56750- 77500

  • 9.अप्रैल : 56750- 77500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें