श्रीनगर. मतदाता पुनरीक्षण अभियान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी नौ पंचायतों में बड़े ही जोर शोर से चल रहा है. इस कड़ी में गढ़िया बलुवा पंचायत के दीरा मेहता टोला गांव के बूथ संख्या 98 में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएलओ घर-घर जाकर काम को अंजाम दे रहे हैं. बी एल ओ प्रकाश कुमार ने बताया कि वह अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक अंजाम देने में लगे हुए हैं. उनका बताया कि उनके जिम्मे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गढ़ीया बलुआ पंचायत के बूथ संख्या अंठानवे के लिए कुल 1249 मतदाता के पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है परंतु अब तक वह 1041 मतदाता के काम को अंजाम तक पहुंचा पाये हैं. आगे भी किया जा रहा है. मतदाता वरुण कुमार मेहता सहित दर्जनों मतदाता अपने फार्म को पूर्ण कर बीएलओ को सौंप रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

