पूर्णिया. महिला से चेन छीनने में विफल हुए दो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. घटना बुधवार की सुबह रेडियो स्टेशन चौक के पास हुई. सूचना के बाद केहाट थाने की पुलिस ने बाइक को जप्त कर थाना ले आई है. पुलिस द्वारा बाइक के नंबर की जांच पड़ताल की जा रही है.महिला रेडियो स्टेशन रोड में रहती है. वह सुबह फोर्ड कंपनी चौक के पास स्थित शिव मंदिर में पूजा करने आई थी. पूजा करने के बाद वह पैदल घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हुआ. महिला के शोर मचाने पर भाग रहे बदमाशों के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े. जब तक लोग वहां पहुंचते, दोनों बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

