22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में स्नातक नामांकन को पोर्टल पर सुधार का आज आखिरी दिन

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक नामांकन को पोर्टल पर सुधार का आज आखिरी दिन है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्राप्तांक एवं पूर्णांक की प्रविष्टि में लापरवाही की है, वे 04 जुलाई तक पोर्टल पर लॉगिन कर सुधार कर लें. अन्यथा वे वरीयता सूची एवं नामांकन प्रक्रिया से वंचित हो सकते हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के स्नातक सीबीसीएस सत्र 2025–2029 में नामांकन के लिए 59 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल पर अप्लाई किया है. इनमें से करीब 12 हजार छात्र-छात्राओं ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्राप्तांक एवं पूर्णांक की प्रविष्टि में लापरवाही की है जिन्हें 4 जुलाई तक सुधार करने का मौका दिया गया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ समेत नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. ऑनलाइन अप्लाई में त्रुटि करनेवाले छात्र ये करें विश्वविद्यालय वेबसाइट www.purneau.ac.in के समर्थ एडमिशन पोर्टल पर जाएं. अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. एजुकेशनल डिटेल्स पर क्लिक करें. अपने 10वीं एवं 12वीं के अंकपत्र के अनुसार पूर्णांक एवं प्राप्तांक दर्ज करें.सबमिट बटन पर क्लिक करें .भरे गये आवेदन फार्म की प्रति की प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें. पुनः पेमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है. ——— खास बातें कुल सीट: 55, 200 कुल आवेदन: 59,580 —————- ये हैं महत्वपूर्ण तारीख पहली मेरिट लिस्ट : 14 जुलाई नामांकन: 15 जुलाई से शुरू कक्षा: 28 जुलाई से दूसरी मेरिट लिस्ट : 12 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel