अब सोनौली चौक-पूर्णिया सिटी रोड महावीर पथ के नाम से जाना जायेगा पूर्णिया. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2624 वें जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को सोनौली चौक गुलाबबाग से पूर्णिया सिटी रोड का नामकरण महावीर पथ किया गया. महापौर विभा कुमारी ने उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बोर्ड का अनावरण करते हुए पथ का नामकरण किया. इसके बाद महापौर विभा कुमारी श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन गुलाबबाग में महावीर जयंती समारोह में शामिल हुईं. समारोह को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने सभी को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जी के जयंती के अवसर पर सोनौली चैक गुलाबबाग से पूर्णिया सिटी रोड का नामकरण महावीर पथ कर दिया गया है, यह भगवान महावीर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान है. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन सत्य, अहिंसा और धर्म का प्रतीक है. उनका संदेश आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है और हमें प्रेरित करता है. कहा कि भगवान महावीर ने जीवन के सबसे बड़े सत्य को हमें बताया और कहा कि अहिंसा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. निश्चित रूप से हम सबों को हिंसा का त्याग और अहिंसा का पालन करना चाहिए. महावीर स्वामी ने जीवन में सभी जीवों के प्रति करुणा का संदेश दिया. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने सोनौली चैक गुलाबबाग से पूर्णिया सिटी रोड का नामकरण महावीर पथ करने पर समाजसेवी जितेंद्र यादव ने नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े पैरोकार थे. उनका मानना था कि अहिंसा से बड़ा धर्म नहीं और असत्य से बड़ा कोई पाप नहीं होता है. आज जैन समाज के लोगों ने इतनी उचाईयों को छुआ है तो उसमें अहिंसा और सत्य का बड़ा योगदान है. कहा कि आज के दिन हम सब संकल्प लें कि भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर एक समरस समाज का निर्माण करें. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद राकेश राय, नवल जायसवाल, अमित कुमार सोनी, प्रदीप जायसवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मनोज साह, कुणाल किशोर, आशीष पोद्दार, अजय मांझी, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुशील संचेती, उपाध्यक्ष मनोज पुगलिया, मंत्री सुनील भंसाली, अशोक जी बैद, अरविंद साह भोला, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, नीतू दा, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, मुकेश राय सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.इससे पहले जयंती समारोह में शामिल होने पहुंची महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के सदस्यों ने भगवान महावीर के तैलचित्र एवं महावीरी गमछा ओढ़ाकर किया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने तेरापंथ जैन समणी भावित प्रज्ञाजी, समणी संघ प्रज्ञाजी एवं समणी मुकुलप्रज्ञा जी का आशीर्वाद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है