– चोर के संदेह में भीड़ ने की थी ऑटोचालक सरफराज की हत्या – 29 नामजद व 60-70 अज्ञात पर मामला दर्ज भवानीपुर. शेखपुरा के ऑटोचालक सरफराज हत्याकांड का भवानीपुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. भवानीपुर पुलिस ने ऑटो चालक सरफराज की हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी जयचंद मंडल रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत महथवा चाप निवासी है. आरोपित जयचंद कुमार मंडल भवानीपुर ब्लॉक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है. गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल ने ऑटो चालक की हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीते 12 जुलाई की रात्रि शेखपुरा निवासी मो. शहीद के पुत्र ऑटो चालक सरफराज की हत्या कर दी गयी थी. उसका शव 13 जुलाई की सुबह महथवा चाप बिसहरी स्थान के नजदीक से बरामद किया गया था. इस हत्याकांड के उद्भेदन को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए इसका अनुसंधान थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा स्वयं किया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधान के द्वारा इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी और मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल ने पुलिस अधिकारी को बताया कि 12 जुलाई की संध्या वह भवानीपुर ब्लॉक परिसर में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर महथवा चांप गया था. उसने बताया कि 12 जुलाई की रात्रि लगभग एक बजे उसका चचेरा भाई शिवेन्द्र कुमार चोर-चोर का हल्ला मचा रहा था. हल्ला सुनकर जब वह अपने दरवाजे पर गया तो देखा कि एक युवक को काफी लोग चोर कहकर मार रहे थे. जिसके बाद जयचंद भी उस युवक को चोर कहकर मारने लगा. महथवा चाप के ग्रामीणों की पिटाई से ऑटो चालक सरफराज की लखनलाल मंडल के दरवाजे पर ही मौत हो गयी. इसके बाद जयचंद मंडल अपने भाइयों के साथ मिलकर मृतक सरफराज के शव को उसके ही बाइक पर लादकर दुर्गापुर-भेलवा सड़क मार्ग पर बिसहरी स्थान के पास फेक दिया और उसकी बाइक को भी वहीं छोड़ दिया. पकड़े गए हत्यारे के स्वीकारोक्ति बयान पर भवानीपुर थाना में महथवा चाप गांव के 29 नामजद एवं 60-70 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ऑटो चालक सरफराज की हत्या चोर के संदेह पर महथवा चाप के लोगों के द्वारा किया गया था. उन्होंने बताया कि मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी बचे अन्य सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

