13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिल्हनी गांव में जनसुराज की परिवर्तन यात्रा में लिया बदलाव का संकल्प

जनसुराज

बैसा. बैसा प्रखंड के बलुआ गोस्तरा पंचायत अंतर्गत चिल्हनी गांव में मंगलवार को जनसुराज पार्टी के बैनर तले परिवर्तन यात्रा अमौर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व इंजीनियर महफूज आलम ने किया, जबकि अध्यक्षता मिनहाज आलम ने की. कार्यक्रम में रईस आजम, मो. अमान, मो. इजहार, जनरल परवेज, रशीद सहित सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि गांव-गांव जाकर स्वराज, सुशासन और जनजागरण का संदेश फैला रही है. इंजीनियर महफूज आलम ने इस अभियान को सामाजिक परिवर्तन की यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता पुराने और विफल नेतृत्व को नकारते हुए विकास की सोच रखने वाले प्रतिनिधियों को मौका दे. इस दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई. उन्होंने बीएलओ से संपर्क कर समय पर अपने फॉर्म जमा करने की अपील की, ताकि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न हो. कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने पार्टी के साथ मिलकर बदलाव की इस यात्रा को गांव-गांव पहुंचाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel