15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात अप्रैल को शहर में निकलेगी भव्य रामनवमी शोभा यात्रा, तैयारी शुरू

तैयारी शुरू

सर्वसम्मति से प्रवीण चौरसिया बनाये गये शोभा यात्रा समिति के संयोजक पूर्णिया. शहर के मधुबनी स्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर एक बैठक पूर्व रामनवमी शोभा यात्रा संयोजक नवनीत आनंद ऊर्फ बंटी यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें रामनवमी शोभा यात्रा समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रवीण चौरसिया को आगामी रामनवमी शोभा यात्रा समिति का संयोजक चुना गया. रामनवमी शोभा यात्रा 7 अप्रैल को पूर्व से निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न(सुबह) के अनुसार मां दुर्गा मंदिर, मधुबनी प्रांगण से प्रस्थान करेगी. शोभायात्रा मधुबनी बजार होते हुए सिपाही टोला रोड, डाॅलर हाऊस चौक, नगर निगम पूर्णिया, आर एन साव चौक, भट्ठा लखन चौक, रजनी चौक, लाईन बाजार, खुकशीबाग स्टेशन रोड होते हुए मां काली मंदिर सिटी में भरत मिलाप के पश्चात् यात्रा संपन्न होगी. शोभा यात्रा में बंगाल की झांकी, भगवा, झंडा व भगवा पताका, बैंड पार्टी इत्यादि शामिल होंगे. इस बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा के संरक्षण सकलदीप राजपाल, संजय मोहन प्रभाकर, राजीव राय, गुपतेश कुमार, शंभू केसरी, वरिष्ठ सदस्य रतन केसरी, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, बबलू झा, अरूण राय उर्फ पूलक, मंजित कुमार, अभिजित तिवारी, अभ्यम लाल, रितेश सिंह ऊर्फ सोनू, राजा सिन्हा, सौरभ सुमन, वसंत सिंह, अमन केसरी,काजू सिंह, समेत कई रामभक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें