श्रीनगर. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को लेकर किलकारी भवन में जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय हसैली खूंटी के वर्ग ग्यारहवीं की छात्रा प्रियम कुमारी ने वक्तृत्वता इलोक्यूशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार मैं खुशी का माहौल है. इस कामयाबी से छात्रा के परिजनों में भी काफी उत्साह है. सभी ने छात्रा के उज्जवल भविष्य तथा आगे बढ़ने के लिए कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

