पूर्णिया. स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में टारगेट जीएम शतरंज क्लब द्वारा निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में शतरंज के खिलाड़ियों को खेल के दौरान नोटेशन के गुर सिखाये गये. खेल के दौरान लिखे जाने वाले कार्य को शतरंज के लैंग्वेज में चेस नोटेशन कहा जाता है. 20 से अधिक खिलाड़ियों ने इस चेस नोटेशन की बारीकियों को सीखा. शतरंज क्लब के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अमृत साजन ने बताया कि स्टेट लेवल की शतरंज प्रतियोगिता में यह चेस नोटेशन आवश्यक है. शतरंज नोटेशन को जाने बगैर राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया जा सकता. उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि आप भविष्य में शतरंज के ऊपर बुक भी लिख सकते हैं. जैसे माय मोस्ट मेमोरेबल गेम. सभी शतरंज के खिलाड़ियों ने अनुशासित होकर कर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया. इस मौके पर दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है