पूर्णिया. राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने जातीय जनगणना के फैसले को लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान और राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की विचारधारा की जीत बताया. जातीय जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी. रालोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने कहा कि एक जनगणना शहीदों के नाम का भी होना चाहिए, ताकि पता चले कि कौन सी जाति के कितने लोग देश के लिए शहीद हो चुके हैं और उसी आधार पर शहीद आरक्षण उनके परिवार पर भी लागू होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

