पूर्णिया. राष्ट्रीय लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने भारत के स्वाभिमान के प्रतीक राणा सांगा जी के बारे में गलत टिप्पणी करने, साथ ही करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की है. उन्होंने कहा कि देश का महापुरुष हमारे धरोहर हैं. धरोहर के साथ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लोजपा नेता माधव सिंह ने कहा कि इस बयान को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. आगरा में सपा सांसद के घर के बाहर स्वाभाविक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा के ध्वज के तले एक लाख राजपूतों ने रवानवा के युद्ध में वीरगति पायी थी. बाबर को घूंटने के बल ला दिया था. महाराणा सांगा स्वयं 80 से ज्यादा जख्म लेकर बिना एक पैर एक हाथ और एक आंख से बावर से युद्ध कर पराजित किया था. यह महाराणा सांगा का अपमान नहीं देश का अपमान है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने सांसद की सदस्यता रद्द कर उनके उपर देश द्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है