कसबा.कसबा की अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने शनिवार को अंचल कार्यालय में अंचल क्षेत्र के मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के राधानगर गांव के मृतक सुमन कुमार सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि राधानगर निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र सुमन कुमार सिंह की कसबा थानाक्षेत्र के एनएच 57 पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके परिजन को शनिवार को अंचल कार्यालय में सरकारी मुआवजा राशि 4 लाख का चेक प्रदान किया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी विक्रम कुमार रजक, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है