रूपौली. उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना की बच्चों की चहेती शिक्षिका सरभा कुमारी का स्थानांतरण उनके गृह जिला औरंगाबाद हो गया, जिससे विद्यालय परिवार के बच्चों के आंखों में आंसू आ गए. विदित हो कि सरभा कुमारी का पदस्थापन बीपीएससी टीआरइ 1 में उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना में सामाजिक अध्ययन की शिक्षिका के रूप में हुआ. शिक्षिका शुरू से ही पठनपाठन में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा बच्चों में अनुशासन की शिक्षा देने के लिए चर्चा में रही. उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना के प्रधान सुधेन्द्र कुमार ने पुष्पगुच्छ तथा डायरी, कलम देकर उनको विदा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.जहां विद्यालय परिवार उनके स्थानांतरण से दुखी है वहीं उनके घर जाने से खुश भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

