अमौर. अमौर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने क्षेत्र के तमाम लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है तथा कहा है कि ईद का शाब्दिक अर्थ है खुशी और यह खुशी इस्लामी कलेन्डर के सर्वाधिक माने जाने वाले माहे रमजानुल मुबारक के तीस रोजे व इससे जुड़े अल्लाह के एहकम को सफलता पूर्वक पूरा करने पर मनाया जाता है. ईद की नमाज पढ़ने से पहले फितरा की रकम निकालना वाजिब है. ईद हमारे जीवन में आपसी भाईचारे, प्रेम, समानता, गरीब और कमजोर लोगों के साथ सहानुभूति करने तथा मोहब्बत व इंसानियत का पैगाम देता है. अल्लाह से दुआएं मांगते व रमजान के रोजे और इबादत की हिम्मत के लिए खुदा का शुक्र अदा करते हाथ हर तरफ दिखाई पड़ते हैं और यह उत्साह बयान करता है कि लो ईद आ गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

