धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत क्षेत्र में पावर सब स्टेशन निर्माण को लेकर आपत्तिकर्ता के साथ बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में 10 दिन में कागजात जमा करने का निर्देश दिया. वार्ड संख्या 15 टोटहा बघवा में चिह्नित जमीन पर स्टेशन बनाने को लेकर टोटहा निवासी बिट्टू लाल किस्कू ने आपत्ति दर्ज करायी थी. उनका दावा है कि जिस जमीन को पावर सब स्टेशन के लिए चिह्नित किया गया है, वह उनकी रैयती भूमि है. वहीं अंचल कार्यालय का दावा है कि उक्त भूमि बिहार सरकार की संपत्ति है, जिस पर ही स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है. इसी विवाद को लेकर एसडीओ अनुपम, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रानी देवी, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सह वार्ड पार्षद विनय सिंह, विद्युत अवर प्रमंडल धमदाहा के एसडीओ नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, सीओ कुमार रविंद्र नाथ की मौजूदगी में आपत्तिकर्ता बिट्टू लाल किस्कू के साथ बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान किया गया. अंततः एसडीओ अनुपम ने कहा कि आपत्तिकर्ता को अपने दावे से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इस बीच निर्माण की प्रक्रिया रूकेगी नहीं और चिह्नित जमीन पर पिलरिंग आदि का काम जारी रहेगा. अब आगे की कार्रवाई बिट्टू लाल किस्कू द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों पर निर्भर करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

