33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों के सहयोग से लगा सीसीटीवी कैमरा

पूर्णिया : पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की अनूठी पहल रंग लायी और भट्ठा बाजार के व्यवसायियों ने दो कदम आगे बढ़ कर अपने-अपने स्तर से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया. सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने रविवार को किया. इस मौके पर श्री तिवारी ने व्यवसायियों के पहल की सराहना […]

पूर्णिया : पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की अनूठी पहल रंग लायी और भट्ठा बाजार के व्यवसायियों ने दो कदम आगे बढ़ कर अपने-अपने स्तर से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया. सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने रविवार को किया. इस मौके पर श्री तिवारी ने व्यवसायियों के पहल की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा का मूल मंत्र सतर्कता होता है. सतर्कता नहीं बरतने की स्थिति में ही दुर्घटना घटित होती है.

व्यवसायियों ने सीसीटीवी कैमरा लगा कर साबित कर दिया है कि वे सुरक्षा के प्रति खुद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि बांकी जिम्मेवारी पुलिस की है. कहा कि आप लोग भयमुक्त वातावरण में रहें, पुलिस आपके लिए न केवल जाग रही है, बल्कि सतर्क भी है. रविवार को खीरू चौक, रजनी चौक, लखन चौक, झंडा चौक, कालीबाड़ी चौक, चित्रवाणी चौक एवं आरएनसाह चौक पर नये सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ एसपी ने किया.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी द्वारा शहर के स्वर्ण व्यवसायी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया था और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया था. उस वक्त एसपी ने व्यवसायियों को सुरक्षा के लिहाज से आश्वस्त रहने को कहा था. साथ ही उन्होंने व्यवसायियों से यह अनुरोध किया था कि अपने दुकान के अंदर तथा बाहर के अलावा मुख्य चौराहे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. इसके बाद ही व्यवसायियों ने यह कदम उठाया था.
इस पहल की शुरूआत विशाल कॉम्पलेक्स के प्रोपराइटर विशाल खरे द्वारा की गयी थी. जिसके बाद विभिन्न व्यवसायियों ने भी सकारात्मक कदम उठाया. इस मौके पर विशाल खरे के अलावा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें