सिविल सर्जन ने किया पीएचसी का निरीक्षण – साफ-सफाई को लेकर दिये आवश्यक निर्देश- कहा, उचित सेवा दें चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी- पीएचसी से अतिक्रमण खाली कराने का निर्देशजलालगढ़त्सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम ने बुधवार को पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल आये मरीजों का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया. पीएचसी की दीवार का दुकान के लिए प्रयोग पर सीएस ने कहा कि ऐसे दुकानों को या तो हटा दिया जाये, अथवा निर्धारित शुल्क की वसूली की जाये. उन्होंने अस्पताल में पदस्थापित कर्मी व चिकित्सकों को अस्पताल में उचित सेवा देने का निर्देश दिया. उन्होंने पीएचसी भवन की मरम्मती को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये.सीएस श्री वसीम ने प्रसव कक्ष के प्रवेश के लिये रेम पर टाइल्स लगाने तथा खिड़की में कांच लगाने का भी निर्देश दिया. बताया कि शीघ्र ही पीएचसी में बेबी वार्मर सेवा शुरू की जायेगी. उन्होंने पीएचसी में रेबीज का इंजेक्शन जिला से मंगवाने का निर्देश दिया. सीएस ने एक्सरे कक्ष, प्रसव कक्ष, एएनएम कक्ष, स्टोर कक्ष, फ्रीजर कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पीएचसी की चाहर दिवारी की मरम्मती के प्रति भवन निर्माण विभाग उदासीन है. उन्होंने पीएचसी का रंगरोगन कराने का भी निर्देश दिया. सीएस श्री वसीम ने कहा कि पीएचसी का एंबुलेंस जल्द ही ठीक करा लिया जायेगा. गौरतलब है कि तकनीकी खराबी के कारण पीएचसी में एंबुलेंस सेवा अक्सर ठप रहती है. गत 15 दिनों से एंबुलेंस का परिचालन नहीं हो रहा है. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भीमलाल, डाॅ सुलोचना, डाॅ नवनीत, बीएचएम निशि श्रीवास्तव, बीपीएम कुंदन कुमार, बीएएम सत्यनारायण राय, कामेश्वर, राजेश आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. फोटो : 25 पूर्णिया 15परिचय : पीएचसी का निरीक्षण करते सीएस
सिविल सर्जन ने किया पीएचसी का निरीक्षण
सिविल सर्जन ने किया पीएचसी का निरीक्षण – साफ-सफाई को लेकर दिये आवश्यक निर्देश- कहा, उचित सेवा दें चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी- पीएचसी से अतिक्रमण खाली कराने का निर्देशजलालगढ़त्सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम ने बुधवार को पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement