33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती गृहस्थी में जुटे गांवों के लोग, बाजार में सन्नाटा

खेती गृहस्थी में जुटे गांवों के लोग, बाजार में सन्नाटा बैसा. विधानसभा निर्वाचन 2015 के मतदान समाप्त होते ही क्षेत्र के किसान खेती-गृहस्थी के कार्यों में जुट गये हैं. खेत खलिहानों में ही प्रत्याशियों के जीत हार का आकलन किया जा रहा है. वहीं सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम दिखी. बाजार में हर […]

खेती गृहस्थी में जुटे गांवों के लोग, बाजार में सन्नाटा बैसा. विधानसभा निर्वाचन 2015 के मतदान समाप्त होते ही क्षेत्र के किसान खेती-गृहस्थी के कार्यों में जुट गये हैं. खेत खलिहानों में ही प्रत्याशियों के जीत हार का आकलन किया जा रहा है. वहीं सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम दिखी. बाजार में हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ था. बाजार में आने वाले सभी लोग चुनावी चर्चा में ही मशगूल दिखे. अधिकतर घरों में भी प्रत्याशियों की हार-जीत की चर्चा होती दिखी. इस दौरान लोग जीत-हार के विभिन्न समीकरणों पर चर्चा करते नजर आये. सभी के अपने-अपने दावे थे. लोग सरकार गठन को लेकर भी चर्चा करते दिखे. लोगों की चर्चा में खास यह रहा कि सभी चुनाव प्रचार के शोर थमने से खुश नजर आये. सभी को आठ नवंबर को होने वाले मतगणना का इंतजार दिखा, जबकि प्रखंड कार्यालय एवं पीएचसी में सन्नाटा पसरा था. फोटो: 6 पूर्णिया 20परिचय: खेती में जुटे किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें