पूर्णिया : सूबे में खेल और खिलाड़ी हासिये पर हैं और विभाग केवल कागजी खानापूर्ति में जुटा है. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पाइका के स्थान पर राजीव गांधी खेल अभियान के नाम से नया खेल कैलेंडर तैयार किया गया.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 01 अक्टूबर से आरंभ होनी थी. इसके तहत विभिन्न विधाओं के लिए अलग-अलग तिथि और समय का निर्धारण किया गया था.
सूबे के पांच जिला मुख्यालयों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होना था. लेकिन अब तक कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित नहीं हो सकी है. जाहिर है प्रतियोगिता फिलहाल कैलेंडर तक ही सीमित है.