Advertisement
निर्वाचन कार्य में लापरवाह बीएलओ होंगे बरखास्त
पूर्णिया: मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें जिले में चल रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में उप-विकास आयुक्त अरूण प्रकाश, नोडल पदाधिकारी (निर्वाचन) अजय कुमार ठाकुर सभी सात विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, […]
पूर्णिया: मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें जिले में चल रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में उप-विकास आयुक्त अरूण प्रकाश, नोडल पदाधिकारी (निर्वाचन) अजय कुमार ठाकुर सभी सात विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित हुए.
जिलाधिकारी राजेश कुमार की ओर से मतदाताओं की आधार संख्या, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल संग्रहण एवं उसके अपलोडिंग की समीक्षा के दौरान सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार दो दिनों के अंदर कम से कम 50 हजार आधार संख्या एवं 60 हजार मोबाइल नंबर का संग्रहण कर जिला स्तर पर संचालित डाटा सेंटर में भेज कर अपलोड सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ बीएलओ की ओर से निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तथा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. डीएम ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आरोप गठित कर बरखास्त करने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.
डीएम की ओर से स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद निर्वाचन के मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा की गयी. इसका चुनाव जुलाई में संभावित है. जिला पदाधिकारी पूर्णिया इस निर्वाचन के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अधिसूचित हैं. इस क्षेत्र में किशनगंज, अररिया एवं पूर्णिया जिला हैं. तीनों जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसके सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अधिसूचित हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि तीनों जिले से मतदाता सूची की तैयारी का प्रतिवेदन प्राप्त किया जाय तथा सात जून तक हर हाल में इसे त्रुटिविहिन तैयार कराया जाय. जिला पदाधिकारी द्वारा किशनगंज एवं अररिया के जिला पदाधिकारी को इस आशय का पत्र एवं प्रपत्र भेजा गया है. इसकी तैयारी के संबंध में निर्वाचन विभाग पटना की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर अपलोडिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. तीनों जिले में प्राप्त सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं पदेन सदस्यों का विवरणी विहित प्रपत्र में फोटो सहित का अपलोडिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement