पूर्णिया : एसपी के निर्देश पर शहर के आवासीय होटल व लॉज में पुलिस की सघन छापेमारी चली. देर संध्या तक चली इस छापेमारी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान की बरामदगी और संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस की छापेमारी बस स्टैंड और रेलवे जंक्शन पर भी चली. सहायक खजांची थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल लाइन बाजार के कई लॉज में छापेमारी की.
Advertisement
शहर के होटल व लॉज में पुलिस की छापेमारी
पूर्णिया : एसपी के निर्देश पर शहर के आवासीय होटल व लॉज में पुलिस की सघन छापेमारी चली. देर संध्या तक चली इस छापेमारी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान की बरामदगी और संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस की छापेमारी बस स्टैंड और रेलवे जंक्शन पर भी चली. सहायक खजांची थानाध्यक्ष अमित […]
इसी दौरान डाक बंगला चौक के निकट एक आवासीय होटल में छापेमारी की गयी. होटल व लॉज के कमरों की सघन जांच की गयी. वहीं होटल के मैनेजर से ठहरने वालों के आधार कार्ड की जांच की गयी.
इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा होटल में ठहरने वाले सभी लोगों के आधार की छायाप्रति रखने की हिदायत दी गयी. जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं लिये गये थे उनसे पूछताछ की गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है. एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के होटल व लॉज में छापेमारी की जा रही है. होटल में ठहरने वाले लोगों की पूरी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब मामले को लेकर भी छापेमारी चल रही है. उन्होंने अभियान के तहत छापेमारी करने के लिए शहर के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement