20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ बिहार के पूर्णिया में कल भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, जानें… पूरा कार्यक्रम

– रंगभूमि मैदान में पार्टी कार्यकर्ता को करेंगे संबोधित– एक बजे से होगा प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम– लगभग 50 हजार पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल पूर्णिया : बिहार में सीमांचल के पूर्णिया में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. वे पूर्णिया में शक्ति केंद्रों की टीम को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को […]

– रंगभूमि मैदान में पार्टी कार्यकर्ता को करेंगे संबोधित
– एक बजे से होगा प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम
– लगभग 50 हजार पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल

पूर्णिया : बिहार में सीमांचल के पूर्णिया में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. वे पूर्णिया में शक्ति केंद्रों की टीम को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान में रखा गया है. वहां विशाल पंडाल बनकर तैयार है. रंगभूमि मैदान में जोर-शोर से चल रही तैयारी का जायजा लेने सदर विधायक विजय खेमका, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, प्रो केके चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री राधा मोहन शर्मा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा लगातार कैंप कर रहे हैं. पूरे मंच को काफी मजबूती से सजाया गया है.

सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर पिछले 24 घंटों से दो दर्जन से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. पंडाल के चारों ओर सुरक्षा की तमाम संसाधन और घेराबंदी की गयी है. पूरे रंगभूमि के मैदान में कार्यकर्ताओं एवं दर्शकों के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग की गयी है. मंच के आगे डी-एरिया भी बनाया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

लगाये जायेंगे 100 दंडाधिकारी
प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ तीन बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से आयेंगे. इस बीच उनके आगमन पर सुरक्षा के लिए कम से कम एक सौ दंडाधिकारी एवं चार सौ से अधिक पुलिस बलों को लगाया जा रहा है. इधर सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम भी चली आयी है. स्पेशल ब्रांच भी लगातार अपना काम कर रही है.

क्या है कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और सीधी बात भी करेंगे. प्रमंडल स्तरीय आयोजित सम्मेलन में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के बूथ लेवल कार्यकर्ता से लेकर शक्ति केन्द्र की टीम को योगी आदित्यनाथ मिशन 2019 चुनाव में नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का गुड़ बताएंगे. प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 50 हजार पार्टी कार्यकर्ता शामिल होने के आसार है.

होगा भव्य स्वागत

सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि यूपी के सीएम का पूर्णिया में भव्य स्वागत होगा. उनका स्वागत चूनापुर से ही शुरू किया जायेगा. जिस रास्ते से वे रंगभूमि आयेंगे वहां से ही रंगभूमि तक उन्हें फूलों की माला से लाद दिया जायेगा. जगह-जगह पुष्प वर्षा की भी व्यवस्था रहेगी.

क्या है सीएम का शीड्यूल
चूनापुर आगमन- अपराह्न 3: 00 बजे
रंगभूमि आगमन- अपराह्न 3: 20 बजे
रंगभूमि प्रस्थान – अपराह्न 4: 20 बजे
चूनापुर प्रस्थान – अपराह्न 4: 35 बजे

योगी के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
पूर्णिया-शक्ति केंद्र में सदस्यों प्रशिक्षण देने के लिए शिरकत करने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पूर्णिया आ रहे हैं. योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है.कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम गठित कर दिया है.कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर,फर्मासिस्ट व एएनएम के साथ एंबूलेंस तैनात रहेगी. एंबुलेंस पर प्राथमिक उपचार के दवा के साथ साथ तमाम प्रकार की जीवन रक्षक दवा मौजूद रहेगी. सिविल सर्जन डॉ केएम पूर्वे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन सेवा को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सदर अस्पताल के आइसीयू को भी सुरक्षित कर दिया गया है.

तय होगी कार्यक्रमों की अन्य रूपरेखा
कार्यक्रम की शुरुआत 1 बजे दिन से किया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बजे शक्ति केंद्र महा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 11 फरवरी को समर्पण दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत हर बूथ पर एकत्रीकरण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में बताया जायेगा.

वहीं 15 और 16 फरवरी को पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अधिवेशन पटना में होगा. इसके साथ ही 27 जनवरी से 24 फरवरी तक नरेंद्र मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम की फोटो खिंचवा कर बूथ स्तर से व्हाट्सएप के जरिये भेजे जायेंगे. वहीं 26 फरवरी को कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम, 12 फरवरी से 2 मार्च तक मेरा परिवार भाजपा परिवार का कार्यक्रम और 2 मार्च को मोटरसाइकिल महारैली का आयोजन किया जायेगा. 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में एनडीए का महारैली किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel