21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aashram web series के निर्माता प्रकाश झा क्यों हैं चर्चा में, क्या है बिहार से नाता, जानें सबकुछ

Bollywood film: गंगाजल जैसी मशहूर फिल्मों से अपना नाम कमाने वाले प्रकाश झा का जन्म 27 फ़रवरी 1952 को चंपारण बिहार में हुआ था. उनके पिता का नाम का नाम तेजनाथ झा है, जो एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी थे.

Bollywood film: बॉलीवुड के जाने-माने हिन्दी फ़िल्मकार प्रकाश झा हिंदी सिनेमा में सामाजिक मुद्दे पर फ़िल्में बनाने के लिए जाने जातें हैं. लेकिन इन दिनों प्रकाश सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. दरअसल, बीते दिनों प्रकाश झा ने हिंदी सिनेमा को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के नामी-गिरमी कलाकर इन दिनों पान-गुटखा मशाला बेचने में व्यस्त हैं. उनको जब विज्ञापन से फुसरत मिलता है, तो वो एक दो रीमेक या एकदम वाहियात फिल्म बना देते हैं. इसी वजह से बॉलीवुड अपने सबसे बुरे दिनों का सामना कर रही है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट्स

प्रकाश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोग Google पर उनके जन्म स्थान और फिल्मों को लेकर सर्च कर रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको प्रकाश झा के जीवनी के बारे में बताएंगे कि आखिर उनका बिहार से क्या नाता है.

चंपारण बिहार से आते हैं प्रकाश झा

गंगाजल जैसी मशहूर फिल्मों से अपना नाम कमाने वाले प्रकाश झा का जन्म 27 फ़रवरी 1952 को चंपारण बिहार में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से पूरी की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बोकारो से पूरी की है. प्रकाश झा बचपन में पेंटर बनने की चाहत रखते थे. लेकिन मुंबई आने के बाद जब उन्हें फिल्म धर्म का शूटिंग देखने के अवसर मिला तो उन्होंने ठान लिया कि वे भी एक फिल्मकार ही बनेंगे. जिसके बाद बिहार से अपना झोला समेट कर प्रकाश साल 1973 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट में दाखिला लेने के लिए निकल पड़े. उनके पिता का नाम का नाम तेजनाथ झा है, जो एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी थे.

बिहार आधारित फिल्म से ही मिली प्रसिद्धि

प्रकाश झा ने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री अंदर द ब्लू से की थी. उसके बाद उन्होंने कई डॉक्युमेंट्रीज का निर्माण किया. लेकिन उनको कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही थी. इसी दौरान उन्होंने बिहार के दंगों पर आधारित एक शार्ट फिल्म बनाई, जिसे रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही बैन कर दिया गया था. लेकिन खास बात यह है कि इसी शार्ट फिल्म के लिए प्रकाश को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. प्रकाश झा ने नेपाली फिल्म अभिनेत्री दीप्ति नवल से शादी की है. उनकी एक गोद ली हुई बेटी भी है. जिसका नाम दिशा है.

बिहार के सामाजिक मुद्दे पर बनाई है कई फिल्में

प्रकाश झा ने साल 1984 में फिल्म ‘हिप हिप हुर्रे’ से हिंदी सिनेमा में अपना निर्देशन डेब्यू किया था. इस फिल्म की पृष्ठभूमि डिहार के बंधुआ मजदूर पर आधारित थी. प्रकाश की पहली ही फिल्म को राष्ट्रिय सम्मान से नवाजा गया. उसके बाद उन्होंने और भी अवार्ड विनिंग डॉक्युमनेटरीज का निर्देशन किया. प्रकाश झा हिंदी सिनेमा में सामाजिक मुद्दे पर फ़िल्में बनाने के लिए जाने जातें हैं. प्रकाश झा ने साल 2003 में गंगाजल जैसी हिट मूवी का निर्देशन भी कर चुके हैं. इस फिल्म में अजय देवगन जैसे सितारे थे. साल 2010 में प्रकाश ने फिल्म राजनीती का निर्माण किया, जो दर्शकों और आलोचकों द्वारा बेहद सराही गयी थी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें